जबलपुर । संपूर्ण ब्राह्मण मंच और कमला नेहरू व्यापारी संघ ने शिव भक्त पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी को श्रद्धांजलि दी उनको एक शहीद के रूप में उनका अंतिम संस्कार कर दद्दा जी पंचतत्त्व में विलीन हो गए । निःसंदेह सनातन धर्म की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने और पूरे विश्व में शिव महिमा का संदेश देकर विश्व शांति की कामना से पूरे पर्यावरण को ऊर्जा देने वाले आज भौतिक स्वरूप में नही है परंतु उनके बताए मार्ग पर चल देश दुनिया के सभी लोग एक आदर्श स्थापित करेंगे । घनश्याम दास गुप्ता, पंडित अमित खम्परिया, धनन्जय बाजपेयी, डॉ अरुण मिश्रा, यदुवंश मिश्रा, सुधाकर मिश्र, रावेन्द्र तिवारी, ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
(अमित सोनी,जबलपुर)