स्टार भास्कर डेस्क/ नारायणगंज@ गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस अवसर पर विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में क्षेत्रीय ग्राम स्तर कार्यक्रमों का सामाजिक जनों द्वारा आयोजन कोविड 19 कोरोना के लिए जारी प्रसासनिक गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। ज्ञातव्य हो इससे पूर्व कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड स्तर में किया जाता था। पूरे दिन चलता रहा रैली सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों का दौर क्षेत्रीय आयोजनों में प्रमुख तौर पर ग्राम माडोगढ़ में सुबह रैली पश्चात शंकर शाह रघुनाथ शाह के तैल चित्र पर हल्दी चावल से सामाजिक जनों द्वारा तिलक वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक आयोजनों सहित प्रबुद्ध जनों द्वारा सामाजिक चर्चा किया गया वही ग्राम पाठा,चाटी, देहरा, गुजरसानी, बीजेगांव, हनीमट्ठा, कुम्हा आदी ग्रामों में बड़े जोर शोर से युवाओं सहित ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सहभागिता रहा रामप्यारे कुलस्ते पूर्व विधायक निवास, इंजी.भूपेन्द्र वरकड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, गुलाब सिंह परस्ते पूर्व सदस्य जिला पंचा., कमल सिंह उइके, गोविंद सिंह परस्ते, कलीराम मर्रापा, भूपेंद्र सैयाम,उजियार आर्मो, माखनलाल सोयाम,रेवत सिंह,अर्जुन उइके,वन्दना मरावी, अर्मिता मरावी,धनती मार्को,मुन्नी वाडीवा,गर्जन सिंह,झुंनी सैयाम,मंगल सिंह,बबलू सोयाम,काशीराम क्षेत्रीय सरपंच, जनपद सदस्य सहित समस्त जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहा सहयोग।
(रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)