स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विषम परिस्थितियों को देखते हुए कोविद 19 के सभी स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया। ऑनलाइन मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लायनेस डॉ किरण जैन, विशिष्ट अतिथि एरिया आफिसर एरिया 10 की लायनेस दीपा साहू एवं शपथ अधिकारी थी पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लायनेस रीता गुप्ता। निवृतमान लायनेस अध्यक्ष अंकिता जैन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का विधिवत मंच संचालन लायनेस मनीषा सोनी ने करते हुए ध्वज वंदना लायनेस भारती सोनी द्वारा ,स्वागत गीत लायनेस सावित्री खंडेलवाल ने, आभार लायनेस श्रद्धा साहू एवं राष्ट्रगीत लायनेस रीना साहू ने गाया। वर्षभर की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए लायनेस ममता साहू ने बताया कि इस वर्ष अति उत्तम सेवा कार्यों की वजह से क्लब को एरिया,डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल में भी सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड्स प्राप्त हुए।
शपथ अधिकारी लायनेस रीता गुप्ता जी ने नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष लायनेस ज्योति जैन परासिया, सचिव लायनेस मंगला सिंघई,सह सचिव लायनेस उल्का साहू, कोषाध्यक्ष लायनेस सुषमा साहू, सह लायनेस एकता साहू, उपाध्यक्ष रचना शर्मा, ममता साहू, रीना साहू, टेमर प्रीति त्रिपाठी, टेल ट्विस्टर लायनेस हेतल शाह, पी आर ओ लायनेस सुनीता जाटव एवं संचालक मण्डल के 16 सदस्यों के साथ ही 3 नए सदस्यों के साथ ही सक्रिय सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। नवीन अध्यक्ष लायनेस ज्योति जैन परासिया ने बताया कि इस वर्ष जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होती छोटे छोटे ग्रुप में ही सेवा गति विधियां की जावेगी। कुछ समय बाद हम इस वर्ष के स्लोगन “उत्कृष्टता के साथ सेवा” को चरितार्थ करते हुए “प्रोजेक्ट प्रकाश” के ठोस योजना पर कार्य करेंगे।
अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में डॉ किरण जैन जी ने सभी को बधाई देते हुए संचालन की सराहना करते हुए विगत एवं आगत दोनों को हार्दिक बधाई देते हुए मनोबल बढ़ाया।वहीं एरिया आफिसर दीपा साहू ने अपने एरिया, प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए सदैव साथ देने का वचन दिया। उपरोक्त समारोह के साथ ही पौधा रोपण, मास्क वितरण एवं आयुष काढ़ा वितरण से सत्र २० -२१ का शुभारंभ किया गया। उपरोक्त जानकारी क्लब पी आर ओ लायनेस सुनीता जाटव ने दी।
(रिपोर्ट@ अमित सोनी,जबलपुर)