कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में
आयोजित ‘जन वेदना सम्मेलन’ में केंद्र की नरेंद्र
मोदी की आलोचना की। और इस सम्मलेन में मजाक
उड़ाने की कोशिश की। राहुल ने मोदी के योग पर
सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम से पद्मासन ठीक से
नहीं हुआ। जिससे पद्मासन नहीं हो सकता, उसे योग
करने का अधिकार नहीं है। बता दें कि राहुल गांधी
दिल्ली में जन वेदना सम्मेलन में स्पीच दे रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और नरेंद्र
मोदी ने आरबीआई जैसे संस्थानों को कमजोर कर
दिया है । अच्छे दिन तब आएंगे, जब वर्ष 2019 में कांग्रेस
सत्ता में लौटकर आएगी। उन्होंने कहा कि जनता
कांग्रेस का बलिदान समझती है। 70 साल में जनता
ने क्या किया यह वह जानती है।
प्रधानमंत्री मोदी को किसानों और गरीबों के साथ
वक्त बिताना चाहिए। जैसा कि हम आपको बतादे कि
गुजरात दौरे पर गए मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट
का जिक्र किया था। मोदी अहमदाबाद में सुबह मां से मिलने गए थे। इसके
बाद ट्वीट कर कहा था- आज सुबह योग नहीं कर
सका क्योंकि मां से मिलने गए। उनके साथ नाश्ता
किया।
Star Bhaskar Web Live-News Portal