स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्रीय जन नायक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कमला नेहरू व्यापारी संघ के अध्यक्ष धनन्जय बाजपेयी ने दिया संदेश मास्क लगाओ जीवन बचाओ जान है तो जहान है सुरक्षा महान है इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है हर व्यक्ति को सुरक्षित जीवन जीना है मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें कोरोना भगाओ जीवन बचाओ जन जन का यह नारा है । युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल ने बताया सच्ची श्रद्धांजलि जब भी होगी जब हम जीवन के प्रमुख मूल्यों के साथ मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें लोगों से हाथ मिलाने से बचें भारतीय परंपरा सभ्यता जो है हाथ जोड़कर नमस्कार करने कि उसे अपनाएं तभी राष्ट्र और देश के भविष्य सुरक्षित होंगे और देश हमारा समृद्ध बना रहेगा । हम घर घर तक पहुंचाएंगे आज हमने संकल्प लिया है हर व्यक्ति की सेवा ही हमारा धर्म है गांधीजी शांति के पक्षधर थे । व लाल बहादुर शास्त्री जय जवान जय किसान जय विज्ञान इन्हीं सिद्धांतों पर मानव धर्म सर्वोपरि हुआ है अब हम सब मिलकर नया देश बनाएंगे और कोरोना को हराएंगे इसी संकल्प के साथ आज याद किया । इस अवसर पर कमला नेहरू व्यापारी संघ के अध्यक्ष धनन्जय बाजपेयी, युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल, नगर पंडित सभा परिषद युवा अध्यक्ष विकास मिश्रा, घनश्याम दास गुप्ता, नगर सुधार विकास समिति आशीष राजपूत, मांझी समाज सचिव संजय बर्मन, एकता विकास समिति गड़ा इशांत भाऊ पारधे, सौरभ पटेल, राधा भाव ध्यान मंदिर सदस्य शशांक बर्मन (राजू), सेन परिषद सदस्य गजेंद्र सेन, विक्की सेन आदि उपस्थित थे ।
(रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर)