स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विगत दिनों 22 जनवरी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अनुश्री कॉलेज के पास विजय कुकरेजा की ट्रेडिंग कंपनी मेंं मिलावट वाला नकली घी बनता है । पुलिस टीम द्वारा विजय कुकरेजा की ट्रेडिंग कंपनी में दबिश दी गई जहाँ मोके पर विजयभोग घी, देशी घी, सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी के लेवल के पैकेट मिले। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए फूड विभाग जबलपुर को दी गई । एसडीएम आशीष पांडेय के द्वारा फूड सेफ्टी अधिकारी मुकुंद झारिया अपनी टीम के साथ मौके पर भेजा गया। जिनके द्वारा सैंपल इकट्ठे कर जाँच की गई जो खाद्य विभाग से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया कि विजय कुकरेजा के द्वारा खाद्य पदार्थ पाम ऑईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेंस का मिश्रण कर नकली घी तैयार करना जो मानव जीवन के लिए किसी बीमारी फैलने की संभावना होने से आरोपी विजय कुकरेजा के विरुद्ध धोखाधड़ी कर नकली घी तैयार करना व बिक्री करने के संबंध धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) व क्राइम गोपाल खंडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा/मुख्यालय तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा को खाद्य पदार्थ पाम ऑईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेंस का मिश्रण से अवैध रूप से घी के निर्माण करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
उल्लेखनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उपनिरी जे एन गेडाम, प्रआर अशोक, दयाशंकर, आर. सचिन, संदीप, लखन, रवि, सुदीप, हिमलेश, की सराहनीय भूमिका रही ।