जबलपुर | 10-दिसम्बर-2017
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के तत्वाधान में मानव अधिकार एवं महिला सशक्तिरण के संबंध में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद् प्रदीप पाण्डे, डॉ. सतीश चन्द्र बटालिया, संयोजक मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग शिकायत प्रकोष्ठ, डॉ सोनल अमीन, सदस्य मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग शिकायत प्रकोष्ठ, श्रीमति विनीता राय, प्राचार्य गल्र्स हायर सेकेन्डरी स्कूल कटियाघाट जबलपुर, श्री भट्ट सेवानिवृत्त न्यायाधीश, श्री शेख वसीम जिला अभियोजन अधिकारी एवं श्री राजेश सक्सेना, जिला विधिक अधिकारी द्वारा मानव अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये गये। संगोष्ठी में कलेक्टर श्री महेश चंद्र चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण स्टॉफ एवं आईसीपीएस स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर जिला महिला सशक्तिरण एवं बाल संरक्षण अधिकारी अखिलेश मिश्रा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।