स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ फ्लाई अवे महिला क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू रीति-रिवाजों को बढ़ावा देते हुए हल्दी कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम नृत्य ,नाट्य एवं गायन की प्रतियोगिताएं कराई गई।
साथ ही बेस्ट मराठी लुक, बेस्ट डांस, मेकअप, बेस्ट मराठी डायलॉग पर सभी को गिफ्ट दिए । सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम का टीका लगाकर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया गया। फ्लाई अवे में सालाना मेंबर शिप लेते हुए गृह उद्योग वाली महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रण लिया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रदीप्ति चौरसिया सिंह, सचिव स्वप्निता राय चौकसे, एवं दीप्ति निगम, प्रतिभा उपाध्याय, हर्षिता झंगियानी, बार्बी अवल, सुमिता मिश्रा, फ्लाई अवे क्लब के सभी सदस्य मौजूद हुए ।
(रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर)