स्टार भास्कर न्यूज़/नारायणगंज@ यदि मण्डला से जबलपुर तक जाना हो, तो सड़क मार्ग से अब भी अच्छी खासी परीक्षा से गुजरना पड़ता है। मध्य प्रदेश रोड डेवलमेंट काॅर्पेरेशन के अधिकारी लाख दावे करें कि मण्डला सड़क में सुधार और जरूरी काम चल रहे हैं पर किसी भी तरह से हालात नहीं लग रहे हैं कि जल्द यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।मण्डला से जबलपुर मुख्य सड़क की हालत कई वर्षों से पस्त है। मुख्य मार्ग अधूरा है तो इसके वैकल्पिक मार्ग भी बेतहाशा मुसीबतों से भरे हुये हैं।
लोड बढ़ने से दोनों हुए खराब
मण्डला का मुख्य मार्ग 25 किलोमीटर तक अधूरा होने से इसके वैकल्पिक मार्ग का उपयोग ज्यादा हुआ, जिससे ये दोनों खराब हो गये। इनमें से ट्रक और ज्यादा लोड वाले वाहन निकलते है, जिससे सड़कें वजन ज्यादा सहन नहीं कर सकीं। जो भी पर्यटक जबलपुर से कान्हा जाते हैं वे कुण्डम से निवास या फिर बरेला मनेरी से निवास के रास्ते ही जाते हैं। इन मार्गों के हालात बदतर होने से पर्यटक भी कई सालों से खासे परेशान हैं।
रिपोर्ट@ सूरज सोनी, नारायणगंज (मण्डला)