जबलपुर । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारबाग में नवीन व्यवसाय व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटी एंड वैलनेस विषय पर कक्षा 9वी से ग्यारहवीं तक अध्यापन कराया जा रहा है जिसमें शासन के निर्देशानुसार ब्यूटी पार्लर का भ्रमण कराया गया । जिसमें छात्राओं को पार्लर के संचालन की संपूर्ण जानकारी दी जा सके । इस विषय के अंतर्गत हंसीका ब्यूटी पार्लर में सभी छात्राओं को भ्रमण कराया गया । जिसमें संचालक अर्चना वर्मा ने छात्राओं को थ्रेडिंग, ब्लीचिंग, फेशियल विभिन्न प्रशिक्षण दिए । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एस के शर्मा, नोडल अधिकारी नीलम तिवारी, मंजूषा श्रीवास्तव, व्यावसायिक प्रशिक्षक नमिता पाली एवं हरसिद्धि पटेल ने विशेष योगदान दिया ।
पाठ्यक्रम के माध्यम से करीब 78 बच्चों ने व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया स्कूल के प्राचार्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं यह भी आशा की अपने स्तर पर और भी लोगों को इस तरह के कार्य सिखा कर उन्हें भी घर परिवार को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि समाज की शुरुआत यहीं से होती है और इस तरह से समाज देशहित और सभी का कल्याण होता है ।
(रिपोर्ट@ अमित सोनी,जबलपुर)