स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ मंडला जिले के नारायणगंज तहसील में ग्राम पंचायत पडरिया के अंतर्गत आने वाले नारायणगंज के बस स्टैंड में कचरे का अंबार लगा हुआ है । बीच बस स्टैंड के अंदर खुलेआम कचरे से बीमारी फैल रही है लेकिन यहां की ग्राम पंचायत बेसुध है। ना ही किसी ग्राम पंचायत के कर्मचारी को इसकी खबर है और ना ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित हो पाता है। कोरोना महामारी के चलते साफ सफाई का ध्यान पूरे विश्व मे दिया जा रहा है परंतु ग्राम पंचायत इस बात को लेकर भी सजग नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान आकर्षित करने का काम किया जा रहा है परंतु मंडला जिले के ग्राम पंचायत पड़रिया में स्वच्छता के ऊपर कोई ध्यान देने वाला नही है। 4 दिन से यह कचरा बस स्टैंड के बीचो बीच पड़ा हुआ है लेकिन प्रशासन तथा पंचायत के अधिकारी कर्मचारी का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हो पाता है।
रिपोर्ट@सूरज सोनी