दमोह | 17 नवम्बर 2018
स्टार भास्कर डेस्क@ पुलिस पर्यवेक्षक राजेंद्र बी दहाले द्वारा थाना गैसाबाद के क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। थाना गैसाबाद की बॉर्डर चेकिंग प्वाइंट को चेक किया एवं थाना की अन्य कार्रवाइयों का जायजा लिया।
आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान थाना प्रभारी गैसाबाद रवि भूषण पाठक द्वारा अब तक की गई। कार्रवाईयों के बारे में जानकारी के साथ साथ संपूर्ण थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों की जानकारी एवं वहां के हालातों के बारे में अवगत कराया गया।
संवाददाता@उपेन्द्र प्यासी,दमोह