स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ जिले में चल रही अनेक प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह करते हुए पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्यवाही से अनियमितता पूर्ण वाहन संचालन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशानुसार जिले में चलाएं जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना टिकरिया के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी टिकरिया अमित कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों मैं बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना टिकरिया में मेली चौराहे पर दो पहिया वाहन की चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई एवं अधिक से अधिक लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी । सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई । यातायात चेकिंग के दौरान कुल 15 चालान काटे गए एवं 3750 रु समन शुल्क वसूला गया।
दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, वाहन के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, जांच के दौरान कागजात दिखाने यातायात के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। व नागरिकों से आग्रह किया जा रहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे। अपराध व अपराधियों की सूचना थाने में देवे। नागरिकों के सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
(रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)