स्टार भास्कर डेस्क/ शैलेष दुबे/जबलपुर@ 06 फरवरी को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह में वर्चुअल माध्यम से महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन की अध्यक्षता, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य व कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की उपस्थिति में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करेंगे नर्मदा रत्न अर्जुन
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर के प्राणिशास्त्र विभाग के शोधार्थी व तीन रत्नों से सम्मानित अर्जुन शुक्ला को वर्चुअल माध्यम से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह में पीएच.डी की उपाधि प्रदान की जाएगी । महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन की अध्यक्षता, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य व कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की उपस्थिति में डॉक्टरेट की उपाधि मिलना यह एक अद्भुत संयोग है कि अपने पिता नर्मदा प्रसाद शुक्ल के जन्म दिवस पर वह नर्मदा पर किये गये शोध कार्य पर उपाधि प्राप्त कर रहे है ।
अर्जुन ने बायोमोनिटरिंग स्टडी ऑफ़ रिवर नर्मदा इन जबलपुर रीजन विथ स्पेशल रिफरेन्स टू बेन्थिक मैक्रोइनवेरटेब्रेट्स विषय पर अपना शोध कार्य डॉ. रीता भंडारी, प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शा.ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय, डॉ. वीणा चौबे, एसो. प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शा. आर्ट्स कॉलेज पनागर, डॉ. जयश्री शर्मा, प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शा. विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के निर्देशन पर पूर्ण किया ।