स्टार भास्कर डेस्क@ जबलपुर । पूर्व मंत्री अपराजेय विधायक स्व. पं. ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति दिवस पर 13 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे उनकी प्रतिमा स्थल दमोह नाका एवं 11 बजे स्कीम नं. 41 (पं. ओंकार प्रसाद तिवारी नगर) विजय नगर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं परिजनों द्वारा किया जाएगा। समिति के संयोजक राजेश पाठक प्रवीण ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण “ओंकार अलंकरण” समारोह को स्थगित करते हुए ऑनलाइन आयोजन किये जायेंगे।
परिवार से अनिल तिवारी,आलोक तिवारी एवं अनूप तिवारी ने जन सामान्य से ऑनलाइन पुष्पांजलि का अनुरोध किया है।
