स्टार भास्कर डेस्क/शैलेष दुबे/जबलपुर@ पूर्व मंत्री अपराजेय विधायक स्व. पं. ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति दिवस पर 13 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे उनकी प्रतिमा स्थल दमोह नाका एवं 11 बजे स्कीम नं. 41 विजय नगर में पंडित वासुदेव शास्त्री जी ने पुजन कराया ।
उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत सिंह यादव, डॉ विनोद मिश्रा, परिवार से अनिल तिवारी,आलोक तिवारी एवं अनूप तिवारी राजेश पाठक प्रवीण के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । ओंकार प्रसाद तिवारी स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजेश पाठक प्रवीण ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण “ओंकार अलंकरण” समारोह को स्थगित करते हुए ऑनलाइन आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, डॉ विनोद मिश्रा, परिवार से अनिल तिवारी,आलोक तिवारी एवं अनूप तिवारी, आस्तिक तिवारी, आर्यन तिवारी, राजेश पाठक प्रवीण, पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला, सुरेंद्र पाण्डेय,टीकेन्द्र यादव,अंतू जैन, सुरेंद्र गिरी गोस्वामी, मुकेश पाठक, जीवन अहिरवार, मुन्ना सोनी, इस्तकार अहमद मुन्ना, दशरथ रावत,मुकेश दुबे, बाबूलाल नामदेव,आकाश बहरे, वीरेंद्र नामदेव,बहादुर सिंह, पीयूष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।