स्टार भास्कर डेस्क/ मण्डला@ नैनपुर के वार्ड क्रमांक 4 में पति (उम्र 32 वर्ष), पत्नि (उम्र 29 वर्ष) और पुत्र (उम्र 10 वर्ष) सहित एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। यह परिवार 6 जुलाई को मुंबई से ट्रेन द्वारा चलकर 7 जुलाई को जबलपुर पहुंचा जहाँ से टैक्सी के माध्यम से नैनपुर मंडला पहुंचा था जिनके 10 जुलाई को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे जिनकी रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। परिवार को नैनपुर आते ही होम क्वारेंटाईन कर दिया गया था। जिले में अब कोरोना के 4 एक्टिव प्रकरण हो गए हैं।
परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त होते ही कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी नैनपुर पहुंच गए हैं। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को परिवार के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।
