
घर परिवार और समाज की प्रमुख घूरि,महिलाएं होती हैं, महिलाएं यदि जागृत हैं, अपने प्रति, परिवेश के प्रति, तो निश्चित ही इसका प्रभाव समाज को पडता है,लेकिन ऐसा देखा जाता है कि महिलाएं दायित्वों के निर्वहन के कारण, अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्णतः सचेत नहीं रह पाती, जबकि, महिलाओं के स्वास्थ्य से, पूरा घर परिवार संभलता है, तदाशय के उद्गार ,कैंसर निदान शिविर में, संबोधित करते हुए, ज्योति जैन अध्यक्ष अलायंस क्लब मां भारती ने व्यक्त किये,कैंसर निदान शिविर को संबोधित करते हुए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ प्रीति जैन ने कैंसर के प्रारंभिक स्थितियों से अवगत कराया,डॉ अलका अग्रवाल, डॉ. कुसुम जैन, डॉ संध्या जैन ने भी कैंसर जागरूकता के विषय में जानकारी दी।
महिलाओं की जांच एवं प्रशिक्षण भी किया गया,शिविर में लगभग डेढ़ सौ महिलाओं की उपस्थिति रही, अलायंस क्लब मां भारती ने इस आयोजन को मानवीय सेवा के परिपेक्ष में करते हुए सामाजिक संकल्पना की वचनबद्धता ली।
डॉ प्रीति जैन ने बताया के किन स्थितियों पर सावधान रहना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि यदि कैंसर का प्रारंभिक तौर पर ही परीक्षण करवा लिया जाए, तो इसकी भयावह स्थिति से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि शरीर के किसी भी भाग में कोई भी गांठ होती है या ज्यादा दिन तक रहती है तो उसका त्वरित परीक्षण कराना आवश्यक है। समारोह के प्रारंभ मे अध्यक्ष ज्योति जैन, सचिव सुषमा बजाज, कोषाध्यक्ष उल्का साहू ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अलायंस क्लब ने इस आयोजन को मानवीय सेवा के परिपेक्ष में करते हुए यह संकल्प लिया कि वह आगे भी इस दिशा में निरंतर जागरूकता के शिविर आयोजित करते रहेंगे,इस अवसर पर हीरा साहू, प्रीति समैया, नीरू मोटवानी, अर्चना वर्मा, डॉक्टर सरिता, रानी श्रीवास्तव, किरण कोष्टा, कंचन साहू, प्रीति वैश्य, इंदु लता गोल्हानी, नीलांजना जैन, वंदना पटेल, रेखा अहिरवार, सुनीता जाटव, शैलबाला गुप्ता, रूपाली गुप्ता, श्रीला जी, एकता साहू इंद्रा खुर्द, ज्योति मौर्य, शैली कपूर, किरण गंगराड़े, उलका साह,ू माला कपूर, नीतू पटेल, आसमा अंजुम, नीलम साहू ,वर्षा साहू, पूजा अग्रवाल, रानी साहू, सरिता साहू, ममता साहू, शालिनी साहू, जिज्ञासा बुधरानी, पुष्पा केसरी, पिंकी विश्वकर्मा आदि बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन उल्का साहू ने किया।
(रिपोर्ट@ अमित सोनी,जबलपुर)