जबलपुर | 14 नवम्बर 2018
चुनाव डेस्क@ आज नाम वापसी की आखिरी तारीख को आज 18 अभ्यर्थियों ने उम्मीदवारी से नाम वापस लिया । अब आठों विधानसभा क्षेत्र से कुल 114 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ।
बरगी विधानसभा क्षेत्र से पांच अभ्यर्थियों – राजेश सिंह ,हरप्रसाद , कोडिलाल राय ,कीर्तन व्यास और जंग बहादुर सिंह ने लिया उम्मीदवारी से नाम वापस । बरगी विधानसभा से 15 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव ।
पाटन विधानसभा क्षेत्र से चार अभ्यर्थियों अजय कुमार गुप्ता , अनिल सिंह ठाकुर , उदयभान सिंह और चौधरी नारायण सिंह ने नाम वापस लिया । पाटन विधानसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे ।
– जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया । जबलपुर पूर्व से 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे ।
उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र जबलपुर से दो उम्मीदवारों आशीष जैन और आशीष पोद्दार ने नाम वापस लिया । कुल 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे ।
कैंट विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार फौजी रजनीश सिंह ने नाम वापस लिया । केंट से 14 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव ।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार तिवारी ( जित्तू महाराज ) ने नाम वापस लिया । जबलपुर पश्चिम से 14 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव ।
पनागर विधानसभा क्षेत्र से आज तीन अभ्यर्थियों खलीक खान , सन्तोष सैनी और नरेंद्र त्रिपाठी ने नाम वापस लिया । कल मंगलवार को भी एक उम्मीदवार विनोद श्रीवास्तव ने लिया था नाम वापस । पनागर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार लड़ेंगें चुनाव ।
विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से दो उम्मीदवारों जमुना मरावी और प्रभा ठाकुर ने नाम वापस लिया । कुल सात उम्मीदवार लड़ेंगें चुनाव ।