स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्रों के स्कूल कॉलेज छात्रावास बन्द रहने के विरोध में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया ब्लॉक नारायणगंज के युवाओं द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार देवी चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन बिंदुओं में बताया की समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जानकारी प्राप्त हो रही है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी साला और महाविद्यालयों को बंद कराया जा रहा है यदि ऐसा होता है तो दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने वाले आम जनता व सामान्य विद्यार्थियों के साथ काफी समस्या होगी। वहीं निजी क्षेत्र के स्कूल कॉलेज निर्धन परिवार व आम जनता से मनमानी फीस वसूली करेंगे जिससे वह अपने मूलभूत शिक्षा के अधिकार से पूर्णतया वंचित हो जाएंगे। इसलिए सरकारी साला और महाविद्यालयों को बंद नहीं कराई जावे बल्कि नवीन सर्वे कर दूरस्थ अंचल में भी स्कूलों की स्थापना व्यवस्था कराया जाना कर होगा छात्र छात्राओं को नियमित रूप से छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है जिस वजह से भी ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं कोरोना काल की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। जनजाति क्षेत्रों में आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीनस्थ सहायक आयुक्त एवं विभागीय कर्मचारियों के द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों के बच्चों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशीलता नहीं होती है। ऐसी दुर्भावनापूर्ण घटना आए दिन प्रकाश में आ रही हैं ।इसलिए सहायक आयुक्त के पद पर जनजाति वर्ग के व्यक्ति को या फिर संवेदनशील व्यक्ति की ही पद स्थापना कराई जाए। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छात्र-छात्राओं का कहना है उपरोक्त मांगो के संबंध में शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है मांगे पूरी ना होने की स्थिति में आगामी दिनों में आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। एस टी एस सी, ओबीसी कोटा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
इस दौरान उपस्थित रहे गर्जन सिंह मरावी ब्लॉक अध्यक्ष जी एस यू, नंदू सिंह ब्लॉक सचिव, माखनलाल सैयाम जिला प्रभारी जीजीपी, पूरन सिंह मरावी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जीजीपी,धन्नी परस्ते जिला मीडिया प्रभारी, झनक लाल मरावी, दादू लाल पन्द्रों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीजीपी, सेवाराम पन्द्रों अध्यक्ष युवा मोर्चा जीजीपी, दिलराज मार्को ब्लॉक सचिव, परसोत्तम ब्लाक महासचिव, परमसुख, सुमारू वरकडे सहित युवा रहे।
रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज