स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ लायंस क्लब जबलपुर श्रद्धा द्वारा गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल की अधिकारिक यात्रा दत्त रेसिडेंसी होटल में आयोजित की गई । कार्यक्रम निवृतमान मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन लायन राजेंद्र तिवारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नरेंद्र जैन, डिस्टिक कैबिनेट ट्रेजरार लायन राजकुमार अग्रवाल, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर एलसीआईएफ उमेश जैन , जौन चेयर पर्सन श्रद्धा साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
लायन जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया गया और सबको अच्छे कार्य के लिए बधाई दी तथा डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया ।
क्लब द्वारा निशुल्क भोजन वितरण गोकुलदास धर्मशाला में नगर निगम द्वारा संचालित भोजनालय से 100 लोगों का भोजन वितरण किया गया । गतिविधि गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल के हाथों संपन्न हुई ।
अध्यक्ष प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया । सचिव शक्ति द्विवेदी द्वारा अभी तक की गई सेवा गतिविधि को सदन को बताया जौन चेयर पर्सन श्रद्धा साहू ने क्लब की सदस्यों की सेवा गतिविधि में सहभागिता को बताया
ध्वज वंदना डॉ संध्या जैन के द्वारा की गई । गणेश वंदना लायन निशा साहू द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष विमला साहू द्वारा किया गया । मंच संचालन दीपा साहू और नीलम खरे द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में संरक्षिका प्रीति सक्सेना , कांता खरें ,सुषमा साहू, ममता साहू उपस्थित थे ।
रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर