स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ डिजिटल रामधुन क्रिकेट क्लब नारायणगंज (अक्षय साहू) के द्वारा डिजिटल क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज 14 वां दिवस है। आज का मैच थाना टिकरिया और कुड़ामैली के बीच रहा। जिसमे कुड़ामैली टीम ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी का निर्णय लिया औऱ 10 ओवर में 61 रन बनाए।
इस लक्ष्य के लिए थाना टिकरिया टीम उतरी और टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। अमित कुमार 1 विकेट तथा 25 रन बनाकर मेन ऑफ द मैच रहे।
(रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)