स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ नेशनल हाईवे मैली चौराहा से भारी संख्या में किसान तहसील कार्यालय पहुंचकर किसान विरोधी काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस, गोड़वाना , युवा शक्ति संगठन एवं सहयोगी युवा के नेतृत्व मे राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा । जिसमे मंडी सदस्य मुल्लू मरावी ने कहाँ कि केंद्रसरकार किसानो के साथ छल कर रही है, पूंजीपतियों के जेब भर रही है और गरीब किसानो के जेब काटे जा रहे है।
गांव-गांव जाकर किसानो को सचाई से अवगत कराया जाएगा और किसानो के सम्मान मे अनिश्चित कालीन उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहाँ कि केंद्रसरकार अंबानी जैसे उद्योगपतियों की कटपुतली बन चुकी है। जैसा वो चाहेंगे देश मे वैसा ही हो रहा है। जो किसानो का समर्थन नहीं करता है। कृषि मंडी सदस्य मुल्लू सिंह मरावी ने कहा कि किसान कृषि बिल किसानो के हित का बिल नहीं है, इसे केंद्र सरकार जल्द निरस्त करें, और ऍमएसपी के लिए नया कानून लाये क्योंकि किसान एक फसल को लगाने मे शुरू से लेकर अंतिम तक कितना खर्च लगता है और उसे उसका असली दाम कितना मिलता है, कई बार तो किसान मूल खर्च भी नहीं मिल पाता है। अब केंद्र ने कानून लाकर खुद मूल्य निर्धारण कि बात कही है। उपस्थित मुल्लू सिंह मरावी, गुलाब सिंह परस्ते, मनमोहन सिंह , दुर्गेश सिंगरौरे, मागन सोनी, धनी परस्ते आदि उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)