स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ ब्लॉक कांग्रेस पार्टी नारायणगंज एवं युवक काँग्रेस नारायणगंज के तत्वावधान प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज नारायणगंज में किसानों के समर्थन में मोदी सरकार के किलाफ चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
जिसमे ब्लॉक् अध्यक्ष रघुनंदन विश्वकर्मा, मांगन लाल सोनी, अशोक पटेल, मुल्लू सिंह मरावी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजुल ज्योतिषी, संदीप सोनी, संदीप तिवारी, सुमित सोनी, बसीम अकरम, बलराम साहू, कपिल चौकसे, रितेश सोनी, मयंक अग्रवाल एवं अन्य काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
(रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)