स्टार भास्कर डेस्क/ जबलपुर@ दिल्ली में आयोजित कोत्युर रनवे वीक का आयोजन दिल्ली के क्राउन प्लाजा में किया गया । जिसमें इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के जबलपुर के 14 स्टूडेंट्स अपनी बेहतर डिजाइन एवं मोडलिंग की बदौलत हिस्सा लिया जिसमे 3 मॉडल और 11 डिजाइनर्स शामिल रहे ।
जिनमे कोत्युर रनवे वीक द्वारा बेस्ट इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया साथ ही भारत में हुए पहली बार आस्ट्रेलियन फैशन वीक का आयोजन भी दिल्ली के रोजेरो हाउस में किया गया जिसमें आईआईएफटी जबलपुर के स्टूडेंट्स ने इंडिविजुअल डिजाइन लाइन को लॉन्च किया जिसे अदीबा हामिद एवं चाहत पचौरी द्वारा “लॉन्च माय लाइन इन दी वर्ल्ड ऑफ वेब” का टाइटल दिया गया ।
देखिये Live:
साथ ही सिमरन समतानी द्वारा क्लासिक प्ले के सेवेंटीन्स के फैशन को अपकमिंग फैशन बताया गया । इस पर आईआईएफटी की डायरेक्टर शिविना आहूजा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
ये डिजाइनर रहे शामिल अदीबा हामिद,करुणा विश्वकर्मा, अनुप्रिया साहू, प्रीमा वर्मा,पीहू बाला,रिया केशरवानी, चाहत पचौरी, परणीत मांडे, अंजली वर्मा, अनुभा त्रिवेदी, शिवांशी द्विवेदी, मॉडल में सुखविंदर कौर, सागर सिंह, प्रदीप शिवहरे ने भाग लिया ।
(रिपोर्ट@ अमित सोनी,जबलपुर)