जबलपुर@ एलाइंस क्लब मां भारती के तत्वावधान में अनेक महिलाओं को स्वावलंबन बनाने हेतु त्रैमासिक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ व्यवहार बाग में हंसिका लेडीज ब्यूटी पार्लर एवं ट्रेनिंग सेंटर में प्रोग्राम हुआ। ज्योति जैन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के तहत
ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण 3 माह तक चलेगा।
ज्योति जैन ने कहा मां भारती क्लब के द्वारा वर्ष 2020 में महिलाओं के लिए 12 तरह प्रशिक्षण जैसे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, घरेलू उपकरण ,गृह सज्जा ,घर में काम आने वाले सभी प्रोडक्ट जैसे डिटर्जेंट परफ्यूम नील, कॉलिन, सर्फ आदि, बरी-पापड़ ,साड़ियों में कशीदाकारी, डॉल मेकिंग, बैग बनाना, मेहंदी ,रंगोली, ब्यूटी पार्लर ,कुकिंग, योगा पेंटिंग आदि का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का मां भारती क्लब ने संकल्प लिया है,जिसका शुभारंभ 1 जनवरी 2020 से किया जा रहा है। ब्यूटी पार्लर की प्रशिक्षिकाएं अर्चना वर्मा एवं रागिनी शिवाजी के द्वारा प्रशिक्षण जा रहा है।
इस अवसर पर सचिव सुषमा बजाज, कोषाध्यक्ष उल्का साहू, कीर्ति बर्सिया, अंशुल वर्मा ,शैलबाला गुप्ता, रानी श्रीवास्तव, सरिता कौरव ,ममता साहू, पुष्पा केसरी ,रेशमा पेशवानी, सीमा राजपूत, संगीता बुंदेला ,लता साहू ,अंजना खंडेलवाल, स्मृति जैन ,आशा चौबे स्वाति जैन ,नेहा मिश्रा, मिली पॉल ,साधना दुबे, रुपल गुप्ता ,पित्ती समैया आदि बहनों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा ।
(रिपोर्ट@अमित सोनी ,जबलपुर)