स्टार भास्कर डेस्क/ शहडोल @ अब शहडोल में दो कोरोना पॉजीटिव मजदूर मिल गए हैं। दोनों मजदूर महाराष्ट्र, अहमदनगर, एवं विदिशा से आए थे मजदूर। वहां से आने के बाद इन मजदूरों को गोहपारू एवं झींक बिजुरी में क्वारेंटीन किया गया था। मजदूरों को 14 दिन क्वारेंटीन में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इस दौरान उनका स्क्रीनिंग करने के बाद उनमें कोरोना के संभावित लक्षण पाए जाने पर उनका सैंपल जबलपुर जांच के लिए भेजा गया था। सैंपल आने से पहले ही मजदूरों को 14 दिन क्वारेंटीन सेंटर में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
इसके बाद मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। क्वारेंटीन सेंटर से छोड़े जाने के बाद मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर भी अंगुली उठ रही है। जब मजदूरों का सैंपल भेजा गया था तो उनकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उन्हें क्यों छोड़ दिया गया।
(शहडोल से सतीश कुमार पांडे की रिपोर्ट)