शैलेष दुबे / जबलपुर@ नर्मदा रत्न, युवा वैज्ञानिक, पर्यावरण श्री जैसे सम्मान प्राप्त कर इतिहास रचने वाले शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग के शोधार्थी अर्जुन शुक्ला को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गई, अर्जुन ने बायोमोनिटरिंग स्टडी ऑफ़ रिवर नर्मदा इन जबलपुर रीजन विथ स्पेशल रिफरेन्स टू बेन्थिक मैक्रोइनवेरटेब्रेट्स विषय पर डॉ. रीता भंडारी, प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शा.ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय, डॉ. वीणा चौबे, एसो. प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शा. आर्ट्स कॉलेज पनागर, डॉ. जयश्री शर्मा, प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शा. विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के निर्देशन पर पूर्ण किया। अर्जुन ने नर्मदा जल में बेन्थोस के आधार पर जल प्रदुषण का मापन को अपने शोध में बताया।
आप नर्मदा प्रसाद शुक्ला- वन विभाग, मनोरमा शुक्ला के सुपुत्र हैं। अर्जुन अपने इस कामयाबी का श्रेय गुरुजन माता पिता व सहयोगी शिवानी राय, श्रद्धा खापरे, गुरु प्रसाद सोनी को देते है।
