स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराधों के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करना है।
इसी क्रम में सम्मान अभियान के अंतर्गत थाना टिकरिया स्टाफ द्वारा बस चालकों एवं टैक्सी चालकों, यात्रियों को बैनर पोस्टर के माध्यम से महिला अपराधों को रोकने हेतु जागरूक किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय टिकरिया में बच्चों को शपथ भी दिलाई गई जिसमें लगभग 70 बच्चे मौजूद रहे।
साथ महिलाओं और बालिकाओं के साथ जनमानस को कानून के प्रावधानों के प्रति जागरुक कर मानसिक रुप से सशक्त करना है, जिससे महिलाएं ही नहीं बल्कि सभी महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
(रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)